Video Of Day

Latest Post

सीसीएल के लाल-लाडली का 12वीं में बेहतर प्रदर्शन


रांची। सीबीएसई 12वीं के परिणाम में सीसीएल के लाल और सीसीएल की लाडली के 2016-18 बैच के सभी 26 बच्‍चों ने सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया। शत प्रतिशत सफलता प्राप्‍त की है। अदिति कुमारी अपने बैच में  95.8% के साथ साथ डीएवी गांधीनगर में भी टॉप स्‍थान प्राप्‍त की है। अदिति कुमारी के पिता सीसीएल में कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त 16 छात्रों ने बारहवीं बोर्ड में 85% से अधिक अंक प्राप्त किया है। सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र सहित सीसीएल अधिकारी/प्रशिक्षकगण सर्वश्री जितेंद्र कुमार, नमन श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, अनुभाव खरे, ओम प्रकाश और देव प्रकाश सिंह ने इनके प्रदर्शन के लिए शुभकामानएं दी। उनके परिवारों को बधाई दिया। सीसीएल के सीएसआर विभाग द्वारा यह महत्‍वकांक्षी योजना संचालित की जा रही है। योजना की शुरूआत वर्ष 2012 में सीएमडी सीसीएल गोपाल सिंह के मार्गनिर्देशन में की गई थी।

1 comment:

  1. UTTAMJIT SINGH KALSIMay 27, 2018 12:36 pm

    Hard work is always rewarded.
    Pray to ALMIGHTY for prosperous future of all the candidates

    ReplyDelete