Video Of Day

Latest Post

सीपीआरएमएसई का पोर्टल बनाएगा सीसीएल

रांची। सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि मेडिकल सुविधाओं को और बेहतर और पारदर्शी बनाना है। कंपनी जल्‍द ही सीपीआरएमएसई (Contributory Post Retirement Medicare Scheme) का पोर्टल बनाने जा रही है। इसमें सेवानिवृत कर्मी अपनी कोई भी समस्‍या (मेडिकल बिल का भुगातान) मेडिकल संबंधी योजनाओं की जानकारी पा सकते हैं। इस पोर्टल को स्‍वयं एक्‍सेस कर सकते हैं। यह सीसीएल को पेपरलेस बनाने की दिशा में एक कदम है। समाधान केंद्र के टोल फ्री नंबर 18003456501 या व्‍हाट्सएप नंबर 7091093753 पर समस्‍याएं दर्ज करा सकते हैं उसका समयबद्ध निराकरण किया जायेगा। हमारा उद्देश्‍य कंपनी को जीरो ग्रिवान्‍स बनाना है। वह रविवार को कंपनी मुख्‍यालय स्थित विचार मंच में सेवानिवृत्‍त कर्मियों की मेडिकल सुविधा के लिए आयोजित गोष्‍ठी में बोल रहे थे। संगोष्ठी का उद्देश्‍य सेवानिवृत कर्मियों को सेवानिवृति के बाद मेडिकल सुविधाओं की जानकारी देना था।
निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम आगे भी माह के प्रथम रविवार को किया जायेगा। आपकी समस्‍याओं का निकराकरण समयबद्ध तरीके से किया जायेगा। पूर्व निदेशक (कार्मिक) जेएन सिंह, पूर्व निदेशक (कार्मिक) जीके चौधरी, पूर्व निदेशक (तकनीकी) बीपी सिंह ने अपने-अपने विचार रखें। सीएमएस सीसीएल डॉ आरआर सिन्‍हा ने पावर प्रजेंटेशन के माध्‍यम से मेडिकल रिम्‍बर्समेंट, मेडिकल चिकित्‍सा सेवाओं/योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान सेवानिवृत कर्मियों ने अपनी समस्‍याओं रखें। उसका निराकरण किया गया। साथ ही सेवानिवृत कर्मियों ने आवश्‍यक परामर्श भी दिये। मंच संचालन डॉ वीणा गुप्‍ता और धन्‍यवाद ज्ञापन डॉ मंजु मिश्रा ने किया। संगाष्ठी में लगभग 250 सेवानिवृत अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया।

No comments