विरोध के बीच फ्लाईओवर डायवर्सन का निर्माण कार्य हुआ शुरू
रांची। राजधानी रांची में बहुप्रतीक्षित कांटा टोली फ्लाई ओवर का
काम मंगलवार से शुरू हो गया। फ्लाई ओवर से पहले गढ़ा टोली के पास स्थित
डायवर्सन को चौड़ा करने के लिए जमीन से कब्जा हटाने की कार्रवाई मजिस्ट्रेट
की उपस्थिति में शुरू हुई। पुल के पास जिन लोगों की जमीन का अधिग्रहण किया
गया है, वहां से जिला प्रशासन की टीम ने कब्जा हटाया। मौके पर उपस्थित उप
नगर आयुक्त संजय कुमार और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सीमा सिंह ने लोगों को
समझा कर उनके द्वारा किए गए निर्माण को हटवाया।
डायवर्सन के नीचे पानी डायवर्ट करने का भी काम शुरू
इसके साथ ही डायवर्सन के नीचे पानी निकासी के लिए पाइप बिछाने का काम शुरू हो गया। फिलहाल डायवर्सन को चौड़ा करने का काम चलेगा। अगले 6 माह में डायवर्सन बनाकर ट्रैफिक मूवमेंट को डायवर्ट किया जाएगा। इसके बाद फ्लाई ओवर के पिलर की कास्टिंग का काम शुरू होगा।
प्रशासन की ओर से मुआवजा नहीं दिया गया
मालूम हो कि कांटाटोली फ्लाई ओवर के लिए जिन लोगों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। उन्हें अभी तक प्रशासन की ओर से मुआवजा नहीं दिया गया है। इसलिए लोग जमीन पर कब्जा देने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन प्रशासन ने जबरन जमीन पर कब्जा लिया।
डायवर्सन के नीचे पानी डायवर्ट करने का भी काम शुरू
इसके साथ ही डायवर्सन के नीचे पानी निकासी के लिए पाइप बिछाने का काम शुरू हो गया। फिलहाल डायवर्सन को चौड़ा करने का काम चलेगा। अगले 6 माह में डायवर्सन बनाकर ट्रैफिक मूवमेंट को डायवर्ट किया जाएगा। इसके बाद फ्लाई ओवर के पिलर की कास्टिंग का काम शुरू होगा।
प्रशासन की ओर से मुआवजा नहीं दिया गया
मालूम हो कि कांटाटोली फ्लाई ओवर के लिए जिन लोगों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। उन्हें अभी तक प्रशासन की ओर से मुआवजा नहीं दिया गया है। इसलिए लोग जमीन पर कब्जा देने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन प्रशासन ने जबरन जमीन पर कब्जा लिया।
No comments