Video Of Day

Latest Post

25 मई को धनबाद आएंगे नरेंद्र मोदी

धनबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को धनबाद (सिंदरी) आएंगे। इसे लेकर मंगलवार को अधिकारियों ने बन रहे पंडाल में बैठने की व्यवस्था, हेलीपैड पार्किंग, सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, मंचीय व्यवस्था आदि का जायजा लिया। इस दौरान मौके पर नोडल अधिकारी विनय चौबे, पूजा सिंघल, भवन निर्माण के सचिव सुनील कुमार, धनबाद के डीसी एवं एसएसपी तथा जिला स्तरीय अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बलियापुर में करेंगे सभा
पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद सिंदरी कारखाना आने वाले नरेंद्र मोदी दूसरे प्रधानमंत्री होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद आगमन कार्यक्रम को पीएमओ से अनुमति मिल गई है। 25 मई को प्रधानमंत्री का धनबाद आना निश्चित हो गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंदरी पहुंच कर हर्ल कारखाना की आधारशिला रखेंगे। यही से राज्य की अन्य योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास भी करेंगे।पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने ही सिंदरी में खाद कारखाना की आधारशिला रखी थी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार के समय यह कारखाना बंद हो गया था।

इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
पतरातू एनटीपीसी पावर प्लांट, देवघर एयर पोर्ट एवं एम्स, गोड्डा में निर्मित अडाणी पावर प्लांट का शिलान्यास एवं शुभारंभ करेंगे। साथ ही तथा राज्य सरकार के विभिन्न अस्पतालों में खोलने वाले जन औषधि केंद्र के लिए एमओयू भी हस्ताक्षर करेंगे।

No comments