ठीक हो चुके मरीज टीबी के प्रति करेंगे जागरूक
रांची। ठीक हो चुके मरीज टीबी के प्रति लोगों
को जागरूक करेंगे। राजधानी के होटल कैपिटोल हिल में शनिवार को टीबी से जंग जीत
चुके लोगों का उन्मुखीकरण बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रधान स्वास्थ्य सचिव निधि खरे ने
की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य के अनुरूप काम करें। सचिव ने सभी टीबी चैंपियन (टीबी से ठीक हुए
रोगी) से आग्रह किया कि वे अपने अपने क्षेत्र के टीबी मरीजों
को जागरूक करें। उन्हें कोर्स पूरा कर स्वस्थ होने में
सहयोग करें। राज्य यक्ष्मा प्रभाग द्वारा चलाये जाने वाले सक्रिय टीबी खोज अभियान
का हिस्सा बनें। टीबी संदेश को घर घर तक पहुंचाए।
कार्यक्रम में टीबी
चैंपियंस ने
झारखंड में राज्य स्तरीय टीबी नेटवर्क की स्थापना कर टीबी
खत्म करने के प्रयास पर बल दिया। प्रत्येक स्तर के
कर्मचारियों को टीबी कार्यक्रम के प्रति संवेदनशील होकर काम करने का निर्देश दिया गया। मौके पर राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ राकेश दयाल, डब्ल्यूएचओ, आरएनटीसीपी डॉ राजाभाऊ येओले, रीच संस्था की परियोजना निदेशक स्मृति कुमार, रीच संस्था के झारखंड
राज्य समन्वयक दिवाकर शर्मा के साथ विभिन्न ज़िलों से आये टीबी चैंपियन मौजूद थे।
No comments