Video Of Day

Latest Post

उपायुक्त ने चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक की

देवघर। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज शौचालय निर्माण की मासिक समीक्षा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना तथा जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा देवघर जिला को बाह्य शौच मुक्त घोषित होने पर सभी को बधाई देते हुए कहा गया कि यह हम सभी के लिए बहुत हीं गर्व की बात है। यह हम सभी के सम्मिलित प्रयास के कारण हीं संभव हो पाया है। ऐसे में आवश्यक है कि अब जिले में सत्यापन, शौचालयों की पेंटिंग, फोटो अपलोडिंग आदि कार्यों को ससमय पूर्ण कर लिया जाए। इस हेतु उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि उनके द्वारा टीम बनाकर सभी 194 पंचायतों में वेरिफिकेशन, रंग-रोगन, फोटो अपलोडिंग आदि कार्य कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए 21 टीमें बनायी गई है; प्रत्येक टीम में 3-5 सदस्य होंगे जो शौचालयों का भौतिक सत्यापन, फोटो अपलोडिंग, रंग-रोगन आदि का कार्य करेंगे।

बैठक में उपायुक्त द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत दीवारों पर कराए जा रहे चित्रकारी एवं स्वच्छता स्लोगन लेखन से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया कि दीवारों पर लोक संस्कृति यथा-सोहराय चित्रकारी, जादूपटिया, मधुबनी पेंटिंग व पर्यटन स्थलों की चित्रकारी करायी जाए, ताकि उनके माध्यम से लोगों के बीच स्वच्छता सन्देश प्रेषित हो सके एवं अपनी संस्कृति से रूबरू कराया जा सके। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने पंचायत से एक-एक स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र का चयन कर उसका रंग-रोगन कराएँ। साथ हीं दीवार लेखन के माध्यम से स्वच्छता से संबंधित स्लोगन व चित्रकारी कराया जाए। उन्होंने आगे कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं मुखिया के साथ मिलकर विभिन्न स्कूलों का भ्रमण किया जाए एवं जिन विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं की कमी पायी जाती है, उसका आकलन कर जीर्णोद्धार करेेंें।
   
उपायुक्त द्वारा चापाकल से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह एक गंभीर समस्या है, जिस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। छोटी-मोटी जो भी शिकायतें प्रखंड कार्यालय में आ रही है, उसका अपने स्तर से समाधान कराएँ। उन्होंने ग्राम स्वराज अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी 5 मई, 2018 को इसका समापन होना है, जिसके लिए आवश्यक है कि सभी संबंधित विभाग द्वारा अपनी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाए।

मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि मनरेगा के तहत जितने भी पुराने कार्य चल रहें है, उसे जल्द से जल्द पूर्ण करायी जाए। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनमें बैंक संबंधी यदि किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो उसका जल्द से जल्द समाधान कराएँ। साथ हीं उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया की जून तक प्रधानमंत्री आवास योजना की चैथी किस्त की राशि सभी लाभुकों के खाते में ट्रांसफर करा दिया जाए।

इसके अलावा उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि उनके द्वारा अपने-अपने प्रखंड कार्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु वृक्षारोपण, पेभर ब्लॉक का अधिष्ठापन आदि करवाया जाय; ताकि आने वाले बरसात में कीचड़ आदि की समस्या उत्पन्न न हो। इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री सुशांत गौरव, जिला योजना पदाधिकारी श्री राजीव रंजन, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर एवं मधुपुर, जिला परियोजना पदाधिकारी श्री विशंभर पटेल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक, प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे।

No comments