Video Of Day

Latest Post

गोरख धंधा करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा: DC

  • फर्जी चालान बनाने वाले पकड़ाये, समाने जब्त हुई
दुमका। उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी दुमका, जिला परिवहन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी शिकारीपाड़ा की टीम गठित की गई है। उक्त टीम के द्वारा शिकारीपाड़ा के मोहुलपहाड़ी के पास फर्जी चलान बनाने वाले पर कार्रवाई की गई। अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी ने संयुक्त रूप से छापा मारकर फर्जी चालान बनाने वाले के पास से प्रिंटर, चालान में लगने वाले मुहर आदि सामग्री के साथ एक आॅल्टो कार को भी जब्त किया गया। इस दौरान लगभग 48 पत्थर चिप्स से लदे ट्रक को भी जब्त किया गया। इनपर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। टीम द्वारा लगातार विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर छापा मारने का कार्य किया जा रहा है।

उपायुक्त ने कहा कि किसी कीमत पर इस तरह के गोरख धंधा करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। जिला प्रशासन ऐसे लोगों से अच्छी तरह से निपटना जानती है। भविष्य में भी इस तरह के कार्य जिला प्रशासन द्वारा लगातार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों की सूची बनयी जाय तथा उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन की गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने वाले व्यक्ति तथा ट्रैक्टर, जेसीबी, डम्पर को जब्त कर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध शख्त से शख्त विधिसम्मत कार्रवाई की जाय।

No comments