Video Of Day

Latest Post

जिला शिक्षा अधीक्षक ने किया स्‍कूलों का औचक निरीक्षण

लोहरदगा। जिला शिक्षा अधीक्षक ने जिले के भंडरा, कैरो और कूड़ु प्रखंड के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में मध्य विद्यालय जीमा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोबा, पीएस दोबा बरटोली, मध्य विद्यालय उमरी, प्राथमिक विद्यालय सुकुरहुट्टू, मध्य विद्यालय कैरो, प्राथमिक विद्यालय  उत्तका, प्राथमिक विद्यालय नरौली, बांधटोली,  मध्य विद्यालय, नरौली, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, नरौली, चनाटोली और मध्य विद्यालय, आकाशी गये।

निरीक्षण के दरम्यान जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षक अपनी जिम्मेवारी को समझे। समय से विद्यालयों में पठन पाठन के कार्यों का संपादन करें। समय से बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। शिक्षकों की महती जिम्मेवारी है कि स्‍कूल नहीं आने वाले बच्‍चों को मुख्य धारा के साथ जोड़े। सभी विद्यालयों के प्रभारी को एमडीएम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

No comments