दिव्यांगजनों से भेदभाव कानूनन अवैध
- साफी का प्रमाण पत्र वितरण शिविर का आयोजन
विशिष्ठ अतिथि पुनर्वास विशेषज्ञ राहुल मेहता ने कहा कि दिव्यांगजनों को उचित अवसर प्रदान कर, उनकी बात सुन, उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर, उनके अधिकारों का संरक्षण से उनका विकास संभव है।
कुरुक्षेत्र हरियाणा के पुनर्वास विशेषज्ञ रमेश पांडे ने कहा कि पुनर्वास के क्षेत्र में झारखंड अनेक मामलों में देश में अग्रणी है। झारखंड राज्य विकलांग जन नीति का दक्षिण के राज्य भी अनुसरण कर रहें हैं।
माला झा और संजीव कुमार द्वारा प्रशिक्षित नीरा रानी, वीणा गुरुंग, फरहाना प्रवीण एवं आशा कुमारी को मेंटर्स प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर आर्यन, आरुषी, मृणाल, रेयांस, उत्कर्ष, नताशा, अक्षित, प्रतिभा, रिद्धि, अहान को साफी का प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में 35 अभिभावक उपस्थित थे। संजीव कुमार और धन्यवाद ज्ञापन केयर सेंटर की संचालिका नीरा रानी ने किया।
No comments