परिवार नियोजन का लक्ष्य हर हाल में पूरा करें
रांची। सिविल सर्जन डॉ शिव शंकर हरिजन ने शुक्रवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा कार्यालय सभागार में की। उन्होंने जिला से लेकर प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य कर्मचारियों को परिवार नियोजन की नवीनतम तकनीक की विशेष ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया। कहा कि एचएससी, पीएचसी, सीएचसी स्तर पर फैमिली प्लानिंग कार्यक्रम के टारगेट को हरसंभग पूरा करने का प्रयास करना होगा।
उन्होंने सप्ताह में दो दिन कैंप लगाकर फैमिली प्लानिंग ऑपरेशन आयोजित करने की बात कही। मौके पर राज्य कंसलटेंट गुंजन खलखो ने एएनएम को इनजेक्टेबल/ओरल पिल की ट्रेनिंग, पीपीआइयुसीडी/पीएआईयुसीडी से संबंधित लाभुक को समय पर भुगतान के अलावा फैमिली प्लानिंग कार्यक्रम में शामिल किये गये नये विधियों की जानकारी दी। इस मौके पर एसीएमओ डॉ नीलम चौधरी, सुदक्षणा लाला, महेश कुमार, उदयन शर्मा, अंतरा झा और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।
उन्होंने सप्ताह में दो दिन कैंप लगाकर फैमिली प्लानिंग ऑपरेशन आयोजित करने की बात कही। मौके पर राज्य कंसलटेंट गुंजन खलखो ने एएनएम को इनजेक्टेबल/ओरल पिल की ट्रेनिंग, पीपीआइयुसीडी/पीएआईयुसीडी से संबंधित लाभुक को समय पर भुगतान के अलावा फैमिली प्लानिंग कार्यक्रम में शामिल किये गये नये विधियों की जानकारी दी। इस मौके पर एसीएमओ डॉ नीलम चौधरी, सुदक्षणा लाला, महेश कुमार, उदयन शर्मा, अंतरा झा और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments