Video Of Day

Latest Post

आजसू पार्टी उम्‍मीदवार सुदेश महतो के खिलाफ प्राथमिकी

रांची। सिल्‍ली विधानसभा से आजसू पार्टी उम्‍मीदवार सुदेश महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। चुनाव आचार संहिता उल्‍लंघन मामले में उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके लिए कोतवाली थाना के थानी प्रभारी को पत्र लिखा गया है। यह पत्र पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने लिखा है। पत्र में उन्‍होंने लिखा है कि आजूस पार्टी उम्‍मीदवार सुदेश महतो सात मई को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के बाहर उम्‍मीदवारी पर्चा भरने आए। आदर्श आचार संहित के अनुसार ड्राप गेट तक पांच व्‍यक्ति एवं उसके अंदर पांच व्‍यक्तियों के प्रवेश की अनुमति है। उपयुक्‍त कांड आदर्श आचार संहित का उल्‍लंघन है। इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए। पत्र के साथ साक्ष्‍य के रूप में वीडियो सीडी भी सौंपा गया है।

No comments