Video Of Day

Latest Post

भाजपा में शामिल हुई झामुमो नेत्री साबी देवी


रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेत्री साबो देवी अपने समर्थकों के साथ सात मई को भाजपा में शामिल हो गई। रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में मुख्‍यालय प्रभारी सह महामंत्री दीपक प्रकाश ने उनका स्‍वागत किया। साबो देवी राज्‍य के कद्दावर नेता रहे स्‍व. तिलेश्‍वर साहू की पत्‍नी है। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्‍व वाली सरकार में आस्‍था जताया। कहा कि राज्‍य और देश का विकास भाजपा ही कर सकती है।

No comments