Video Of Day

Latest Post

टीबी खत्‍म करने में दवा दुकानों का सहयोग लेगी सरकार

रांची। पुनरीक्षित  राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम  के तहत सभी जिला का समीक्षा  बैठक 26 मई को राजधानी के नामकुम स्थित आईपीएच में हुई। इसकी अध्यक्षता प्रधान स्‍वास्‍थ्‍य सचिव निधि खरे ने की। प्रधान सचिव ने नोटिफिकेशन को बढ़ाने का निर्देश दिया। राज्य के सभी दवा दुकानों से टीबी नोटिफिकेशन के लिए सहयोग लेने का निर्देश दिया। बच्चों में होने वाली टीबी की रोकथाम के लिए आंगनवाड़ी  केंद्रों, कुपोषण केंद्रों  से  समन्वय स्थापित का काम करने का  निर्देश दिया।

सचिव ने पंचायती राज और अन्य विभागों से भी सहयोग लेने का निर्देश दिया, ताकि टीबी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी लोगों को हो सके।  उन्होंने सीबीएनएएटी द्वारा की जाने वाली जांच की उपयोगिता बढ़ाने का भी निर्देश दिया। बीमारी के बारे में प्रचार प्रसार पर भी जोर दिया। सचिव ने टीबी मरीजों को टीबी चैंपियन (टीबी से ठीक हुए रोगी)   बना कर उनसे टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में उनके सहयोग का भी निर्देश दिया। कार्यक्रम में  कृपा नंद झा, डॉ  सुमंत मिश्रा,  डॉ  राकेश दयाल, डब्‍ल्‍यूएचओ  आरएनटीसीपी डॉ राजाभाऊ येओलेविभिन्न जिलों से आये जिला यक्ष्मा पदाधिकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी सम्मिलित थे।

No comments