Video Of Day

Latest Post

झारखंड मिक्‍स बॉक्‍ससिंग टीम राजस्‍थान रवाना


रांची। झारखंड मिक्स बॉक्ससिंग संघ की 14 सदस्य टीम राजस्‍थान के अलवर के लिए एक मई को रवाना हुई। टीम के सदस्‍य तीन से पांच मई को इंडियन मिक्स बॉक्सिंग टीम में शामिल होकर प्रथम वर्ल्ड मिक्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए खेलेंगेझारखंड मिक्स बॉक्सिंग संघ के सचिव और चीफ कोच मो इबरार कुरैशी ने बताया के झारखंड टीम के खिलाडियों ने मेडल लाने के लिए बहुत पसीना बहाया है।
टीम में मो नूर खान, हिमांशु कुमार, अजित कुमार, सुलेन्द्र कुमार, सोनू कुमार साहू, प्रतीक अग्रवाल, आरती कुमारी, खुशबू कुमारी, काजल कुमारी, सोनिया सिंह, मुस्कान कुमारी सिंह, प्रिया कुमारी शामिल हैं। टीम कोच पंकज कुमार सिंह और ऑफिसियल मो इबरार कुरैशी हैं। संघ के सदस्यों ने खिलाडियों को आशीर्वाद दिया। अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

1 comment: