Video Of Day

Latest Post

श्री श्याम मंदिर का पहला स्थापना दिवस 6 मई को


रांची। राजधानी के हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर का पहला स्थापना दिवस समारोह 6 मई को मनाने का निर्णय मंदिर कमिटी ने लिया है। इस अवसर पर बाबा श्री श्याम का अखंड ज्योति पाठ नृत्य नाटिका के संग सुप्रसिद पाठ वाचक कोलकाता के संदीप सुल्तानियां के सानिध्य में होगा। यह सुबह 10.30 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा। उस दिन मंदिर के पट भक्तों के दर्शन के लिए दिन भर खुले रहेंगे। श्री श्याम प्रभु का विशेष श्रृंगार कोलकाता के प्रसिद मालाकारों द्वारा किया जाएगा। अध्यक्ष हरिप्रसाद पेडीवाल और महामंत्री आनंद शर्मा ने यह जानकारी दी।

स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर मंडल के राजेश ढांढनियां को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है। कृष्ण कुमार अग्रवाल, गोपाल मुरारका, अशोक लडिया, आनंद चौधरी, प्रवीण सिंघानिया, विष्णु चौधरी, रोहित अग्रवाल, अनिल नारनोली, सूरज लोधा, साकेत ढाढनियां, शैकी केडिया, अमित शर्मा, पंकज गाडोदिया, गौरव अग्रवाल आदि सैकडों कार्यकर्ता आयोजन को सफल बनाने में दिन-रात काम कर रहे है।
श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ में भाग लेने को इच्छुक श्रद्धालु ज्योति पाठ कार्ड मंदिर परिसर के अलावे श्री राधे रानी (चुरूवाला चौक), मंगलम प्लाई रांची एक्सप्रेस गली से प्राप्त कर सकते है।
अध्यक्ष श्री पेडीवाल ने शहर की सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से इस आयोजन में पधारने का आग्रह किया है।

No comments