Video Of Day

Latest Post

अस्‍पताल में ‘तीसरी आंख’ की जद में रहेंगे लालू प्रसाद


रांची। राजद सुप्रीमो लालू यादव को अस्‍पताल में तीसरी आंख की जद में रहेंगे। मंगलवार की सुबह वे दिल्‍ली से राजधानी एक्‍सप्रेस में रांची पहुंचे। भारी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच उन्‍हें रांची रेलवे स्‍टेशन से एंबुलेंस से बरियातू स्थित रिम्‍स लगाया गया। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था थी। अस्‍पताल में भी भर्ती को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। मीडिया के साथ भी सख्ती बरती गई। रिम्‍स  में कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। डीएसपी सदर विकासचंद्र श्रीवास्तव रिम्स में कर रहे सुरक्षा की पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जानकारी हो कि एम्‍स में भर्ती रहने के दौरान कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी श्री प्रसाद से मिले थे। उनसे करीब आधे घंटे तक बातचीत की थी। भाजपा ने आरोप लगाया था कि स्‍वास्‍थ्‍य लाभ लेने के नाम पर श्री प्रसाद राजनीति कर रहे हैं।
रेलवे स्‍टेशन पर लगी भीड़़
राजद है नाराज
लालू प्रसाद यादव का रांची रेलवे स्टेशन आने पर राजद के महासचिव मनोज कुमार पांडेय, अफरोज आलम, आबिद अली,  डॉ मनोज कुमार, अभय सिंह, मोहन प्रसाद, गभार अंसारी ने स्‍वागत किया। श्री पांडेय ने कहा कि हिदुस्तान में पहली बार कोई रोगी को पत्र लिख कर कहना पड़ रहा कि मेरी तबियत खराब है। मुझे स्वास्थ्य लाभ की जरूरत है। श्री प्रसाद को एक साजिश के तहत परेशान किया जा रहा है। महासचिव ने राष्ट्रपति से इस माले की उच्च स्तर पर जांच कराने की मांग की है। श्री प्रसाद के साथ झारखंड प्रभारी सह राजद सांसद जय प्रकाश नारायण यादव और भोला यादव भी थे। उनका स्वागत कार्यकर्ताओंने किया। जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जी को राजनीत साजिश के तहत परेशान किया जा रहा है।

No comments