Video Of Day

Latest Post

मंगल पाठ की तैयारी में लगा मारवाड़ी मंच

रांची। मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा 10 मई को श्री राणी सती दादी का मंगल पाठ रातू रोड स्थित श्री राणी सती मंदिर में कर रहा है। मंगल पाठ स्‍नेहा मेवाड़ा करेगी। इसका शुभारंभ दादी जी की ज्‍योत के साथ होगा। श्रृंगार के साथ दादी जी का जन्‍मोत्‍सव, विवाह विशेष आकर्षण होंगे। मंगल गान, प्रसाद और महाआरती के साथ समापन होगा। अध्‍यक्ष किरण खेतानने कहा कि कार्यक्रम संयोजिका चंदा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, श्‍वेता भाला, पूजा सरावगी सहित संस्‍था की सदस्‍य आयोजन की तैयारी में लगी हैं। सचिव मीना टाईवाला ने सभी भक्‍तों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की आग्रह किया है।

No comments