आंचल शिशु आश्रम में मनाया मातृ दिवस
रांची। सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन ने आंचल शिशु आश्रम में 12 मई को मातृ दिवस मनाया। इस
अवसर पर संचालिका और सभी बच्चों की मां के समान लालन-पालन करने वाली चंद्रवती
कुमारी को आश्रम के बच्चों के साथ मंत्रोचार और तिलक लगाकर सम्मान प्रकट किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन
के राजीव रंजन, आशुतोष द्विवेदी, अजीत कुमार, सुशील कुमार, राहुल, राजा, अंकित, संगीता, मोनिका, खुशी आदि छात्र छात्राएं और संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे। सदस्यों ने
कहा कि मातृ दिवस मां के सम्मान में मनाया जाता है। मां नाम है संवेदना, भावना और अहसास का।
मां के आगे सभी रिश्ते बौने पड़ जाते हैं। समाज मेँ मां के ऐसे उदाहरणों की कमी
नहीं है, जिन्होंने अकेले ही अपने बच्चों की जिम्मेदारी निभाई।
No comments