Video Of Day

Latest Post

निवेली लिग्‍नाईट को नहीं मिला योग्‍य निदेशक


नई दिल्‍ली। निवेली लिग्‍नाईट (एनएलसी) को योग्‍य निदेशक (खान) नहीं मिला। इस पद के लिए शुक्रवार को लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इंटरव्‍यू लिया था। इसमें कोल इंडिया सहित अन्‍य कंपनियों के आठ अधिकारियों ने हिस्‍सा लिया था। अंतत: बोर्ड ने और उम्‍मीदवारों को देखने की अनुशंसा कर मंत्रालय को भेज दिया। जानकारी हो कि इंटरव्‍यू में एनएलसी के कार्यकारी निदेशक सैयद अब्‍दुल फतेह खालिद, सीजीएम मोहन आर, अरविंद कुमार, के मोहन रेड्डी, हेमंत कुमार, जीएम सुरेश चंद्र सुमन शामिल हुए। एनटीपीसी के ग्रुप जेनरल मैनेजर पार्थ मजूमदार और कोल इंडिया के जीएम प्रभाकर चौकी ने भी इंटरव्‍यू में भाग लिया था।

No comments