Video Of Day

Latest Post

पेंशनधारकों को मोबाईल पर मिलेगी ये जानकारी

  • ईपीएफओ के उमंग एप में अब नई सेवा
नई दिल्‍ली। कर्मचारी भविष्‍य नि‍धि संगठन (ईपीएफओ) ने उमंग एपके जरिए नई सेवा शुरू की है। इसमें व्‍यू पासबुकविकल्‍प को क्लिक करने पर संबंधित पेंशनभोगी को पीपीओ नंबर और अपना जन्‍मदिन दर्ज होगा। इन जानकारियों के सत्‍यापन के बाद संबंधित पेंशनभोगी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद पेंशनर पासबुकसंबंधित पेंशनभोगी के विवरण जैसे कि उसके नाम, जन्‍मदिन और उसके खाते में डाली गई पिछली पेंशन रकम से संबंधित जानकारियां दर्शाने लगेगी। वित्त वर्ष के हिसाब से संपूर्ण पासबुक विवरण डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्‍ध है।

ईपीएफओ की अन्‍य ई-सेवाएं उमंग एप के जरिए पहले से ही उपलब्‍ध हैं। इसमें कर्मचारी केंद्रित सेवाएं (ईपीएफ पासबुक को देख पाना, क्‍लेम करने की सुविधा, क्‍लेम पर नजर रखने की सुविधा), नियोक्‍ता केंद्रित सेवाएं (प्रतिष्‍ठान की आईडी के जरिए भेजी गई रकम का विवरण प्राप्‍त करना, टीआरआरएन की ताजा स्थिति से अवगत होना), सामान्‍य सेवाएं (प्रतिष्‍ठान को सर्च करें, ईपीएफओ कार्यालय को सर्च करें, अपने क्‍लेम की ताजा स्थिति से अवगत हों, एसएमएस के जरिए खाते का विवरण प्राप्‍त करना, मिस्‍ड कॉल देकर खाते का विवरण प्राप्‍त करना), पेंशनभोगियों को दी जाने वाली सेवाएं (जीवन प्रमाण को अद्यतन करना) और ई-केवाईसी सेवाएं (आधारसे जोड़ना) शामिल हैं।

No comments