Video Of Day

Latest Post

मां से बड़ा कोई नहीं : पंडित शिवम


रांची। हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्रीमद भागवत कथा में कोलकाता से आए कथावाचक पंडित शिवम विष्णु ने रास पंचाध्यायी का वर्णन किया। यह श्रीमद भागवत का हृदय प्रसंग है। मां की महत्ता का वर्णन बड़े ही भावुकता पूर्ण तरीके से हुआ। पंडित शिवम ने कहा कि मां वो व्यक्तित्व है, जो केवल संतान के हित की ही सोचती है। उसकी प्रत्येक कर्मशीलता संतान के लिए ही है। पंडित शिवम ने मथुरा गमन की गाथा का वर्णन किया। उद्धव गोपी संवाद के माध्यम से गोपियों के महत्व की विस्तृत चर्चा की। श्री श्याम मित्र मंडल के कृष्ण कुमार अग्रवाल, रतन सिघानियां सहित आत्माराम सारस्वत, श्रीमती सुषमा अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल (सिमडेगा) आदि का योगदान रहा। महामंत्री आनंद शर्मा ने बताया कि 22 मई श्रीमद भागवत कथा का विश्राम दिवस है। विश्राम दिवस की कथा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी।

No comments