चुनाव आयोग में ईवीएम की शिकायत करना भूल गया विपक्ष : प्रतुल
रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता
प्रतुल शाहदेव ने विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग जाकर उप चुनावों में सरकारी तंत्र के
दुरुपयोग के आरोप पर कटाक्ष किया। कहा कि विपक्ष ने आरोपों की लगाई लंबी झड़ी में हमेशा
की तरह ईवीएम की चर्चा करना भूल गया। ये दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बात है कि
विपक्ष झूठे आरोप को लेकर चुनाव आयोग पहुंच रहा है।
श्री सहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री
लंबे समय से पूरे राज्य के परिपेक्ष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति, पेयजल, स्वास्थ्य और
सड़क मार्ग को दुरुस्त करने की बात करते आए हैं। अब विपक्ष को इस पर भी आपत्ति है।
क्या विपक्ष चाहता है कि राज्य की जनता को बिजली, पेयजल और अच्छी सड़क नहीं मिले। उन्होंने
कहा कि विपक्ष द्वारा गोमिया उपचुनाव में पैसे और पैसे का प्रलोभन देकर चुनाव को
प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस
पर चुनाव आयोग को कड़ा कदम उठाना चाहिए। प्रजातंत्र में वोट को नोट के सहारे
खरीदने वाले पर चुनाव आयोग का डंडा चलना चाहिए।
श्री शाहदेव ने कहा कि असल में
विपक्ष सिल्ली और गोमिया में अपनी हार को निश्चित मान गया है। वह हार के बाद जनता
को कारण बताने की तैयारी में लग गया है। उपचुनाव विकास के मुद्दे पर ही केंद्रित
है। मुख्यमंत्री के 3 दिन के गोमिया विधानसभा के दौरे ने कार्यकर्ताओं और जनता में
एक नया उत्साह का संचार कर दिया है। अब विकास ही चुनाव का मुख्य एजेंडा बनकर रह
गया है। विपक्ष द्वारा लाख प्रयास करने के बावजूद भी नकारात्मक राजनीति इस चुनाव
में हावी नहीं हो पाई है। इस सीट से झामुमो को करारी शिकस्त मिलेगी। भाजपा के
प्रत्याशी माधवलाल बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे।
No comments