Video Of Day

Latest Post

चाईबासा: 9 मई को ज़िला के सभी प्रखंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

चाईबासा। कांग्रेस भवन चाईबासा में आज ज़िला अध्यक्ष सन्नी सिंकु की अध्यक्षता में एक बैठक की गई।बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के निर्देशानुसार आगामी 09 मई 018 को ज़िला के सभी प्रखंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने पर चर्चा की गई।मौके पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा मनोनीत ज़िला के पर्यवेक्षक श्री गोपाल प्रसाद ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीसीसी अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने राज्य के बीजेपी सरकार द्वारा बिजली दर में की गई अप्रत्याशित वृद्धि,राशन वितरण में अनियमितता,जन कल्याणकारी योजनाओं में सुनियोजित लूट के खिलाफ सभी प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्देश जारी किए है।

 आप सभी प्रखंड अध्यक्षगण व् ज़िला के पदाधिकारीगण,प्रकोस्ट-विभाग संगठन के अध्यक्ष व् चेयरमैन से समन्वय कर कार्यक्रम को सफल करने के लिए उचित संवाद और प्रचार-प्रसार करने के लिए आप सभी कांग्रेस जन को सहयोग करने के लिए आए हैं।ज़िला अध्यक्ष ने उल्लेखित कार्यक्रम को सफल करने के लिए प्रखंड वार पर्यवेक्षक मनोनीत किया है।जिसमें सदर चाईबासा प्रखंड के लिए श्री काबू दत्ता को पर्यवेक्षक,झींकपानी के लिए श्री बमिया बारी,टोंटो के लिए श्रीमती चांदमनी बलमुचू,हाटगमरिया के लिए श्री तुराम बिरुली,खुंटपानी के लिए श्री शंकर सिंह बिरुली,तांतनगर के लिए श्री राधामोहन बनर्जी,मँझारी के लिए ज्योसेफ पूर्ती उर्फ़ छोटा,कुमारडुंगी के लिए श्री भगवान सिंकु,मझगाँव के लिए रविन्द्र बिरुआ,जगन्नाथपुर के लिए नवाज़ हुसैन,नोआमुंडी के लिए उपेन्द्र सिंकु,मनोहरपुर के लिए श्रीमती सुशीला टोप्पो,आनन्दपुर के लिए श्री राहुल आदित्य,गोईलकेरा के लिए श्री महेंद्र जमुदा,सोनुआ के लिए श्री राजेंद्र पूर्ती,गुदड़ी के लिए सोनाराम हांसदा,बंदगाँव के लिए श्री गोविन्द महतो और चक्रधरपुर के लिए श्री सुखलाल सोय को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

सभी पर्यवेक्षक प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष से उचित समन्वय स्थापित कर 9 मई 018 की एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल पूर्वक सम्पन कराने का कार्य करेंगें।बैठक में राहुल आदित्य,आसिफ अली,श्री गोविन्द महतो,राधामोहन बनर्जी,श्री बमिया बारी,अंसार अहमद,श्री तुराम बिरुली,लक्ष्मण समाड,श्री सुखलाल सोय,भगवान सिंकु,संजीव बिरुली,राजेंद्र पूर्ती,सुशील साव,श्रीमती सुशीला टोप्पो,शैली शैलेन्द्र सिंकु,शंकर बिरुली,बुल्लू दास,रामजी शर्मा,सुनीत शर्मा,सुरेश सवैया,नारायण सिंह पूर्ती उर्फ़ शीतल,गुरुचरण सिंकु,मंगल मुर्मू,सेलाय मुंडा,महेंद्र  जमुदा,दीनबंधु बोइपाई,राजू कायम,मुकेश कुमार,धीरज सिंह सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित था।

No comments