Video Of Day

Latest Post

चेतावनी रैली सह धरना को लेकर हो रही तैयारी

गि‍रिडीह। सर्वदलीय जनसंगठन जनता की आवाज के बैनर तले 29 मई को आहूत चेतावनी रैली सह धरना कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से जारी है। इसकी समीक्षा को लेकर शुक्रवार को धनवार प्रखंड परिसर में संगठन के सदस्‍यों की बैठक अरविंद कुमार साव की अध्यक्षता में हुई। यह कार्यक्रम राजधनवार प्रखंड को जिला बनाने, नियमित बिजली पानी आपूर्ति करने, नालों की सफाई करने, भ्रष्‍ट अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर हो रहा है।

उपस्थित सदस्‍यों ने डोरंडा, लाल बाजार, चित्तरडीह बल्हारा, खोरीमहुवा सहित अन्य गांवों में चलाए गए जनसंपर्क अभियान की विस्तृत जानकारी दी। पर्यवेक्षक संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अजित राय, महासचिव अनुज सेठ, युवा अध्यक्ष रोहित दास और योगेश कुमार पांडेय ने कार्यक्रम तैयारी की समीक्षा की। कहा कि सभी जनमुद्दे हैं, इसे पूरा किया जाना अतिआवश्यक है। कार्यक्रम में धनवार, जमुआ, बिरनी, गावां, तीसरी, देवरी आदि प्रखंड से लोग भाग लेंगे। बैठक में उपप्रमुख वीरेंद्र साहू, नीरज कुमार, दीपक झा, मनोज पांडेय, राजू पांडेय, राम निवास पांडेय, निरंजन सिंह, अब्दुल गफ्फुर, अब्दुल सत्तार, जयप्रकाश सिंह, संजीव सिंह, गौरव नारायण देव सहित अन्‍य मौजूद थे।

No comments