Video Of Day

Latest Post

शैक्षणिक भ्रमण पर प्रेमसंस मोटर गए विद्यार्थी


रांची। राजधानी के बरियातू स्थित एमएमके हाई स्‍कूल के विद्यार्थियों ने समर कैंप के दूसरे दिन एक मई को प्रेमसंस मोटर का शैक्षणिक भ्रमण किया। इसमें नवम और दशम के विद्यार्थी शामिल थे। प्रेमसंस के निदेशक पंकज कुमार ने संस्‍थान के बारे में बताया। विजय कुमार ने आज के परिपेक्ष्‍य में उपयोग होने वाले कारों के गुण और विशेषताओं के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि कार का डिजाईन सुरक्षा को ध्‍यान में रखकर बनाया जाता है। इसमें एयर बैग, चाइल्‍ड लॉक, ऑटो विंछो आदि को प्रमुखता से उपयोग में लाया जाता है। विभिन्‍न मॉडलों के इंजन के बारे में बताया। मौकेपर विद्यालय के निदेशक डॉ तनवीर अहमद भी मौजूद थे।

No comments