Video Of Day

Latest Post

योगदा सत्‍संग स्‍कूल में शुरू हुआ समर कैंप


रांची। राजधानी के जगन्‍नाथपुर स्थित योगदा सत्‍संग विद्यालय सह मध्‍य विद्यालय में दस दिनी समर कैंप मंगलवार से शुरू हुआ। इसका शुभारंभ योगदा सत्‍संग आश्रम के स्‍वामी हितेशानंद ने किया। यह कैंप जैव विविधता पर आधारित है। बच्‍चों को व्‍यायाम, ध्‍यान, भजन, फाईन आर्ट, राष्‍ट्रीय प्रतीक चिह्नों के संबंध में बताया जाएगा। प्रोजेक्‍ट कार्य के तहत उन्‍हें पठन पाठन से संबंधित सामाजिक विज्ञान, साहित्‍य, जीव विज्ञान के संदर्भ में व्‍यवहारिक ज्ञान प्राप्‍त करेंगे। कैंप में कक्षा पांच से दस तक के 110 बच्‍चे हिस्‍सा ले रहे हैं। विशेषज्ञों को अहमदाबाद और हजारीबाग से बुलाया गया है। इसका समापन 30 मई को बच्‍चों द्वारा बनाए गए कलाकृतियों की प्रदर्शनी और सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा।

No comments