Video Of Day

Latest Post

कार्ड बदलकर उड़ा लिया चार लाख से अधिक

रांची। तकनीक के साथ-साथ ठगी भी जोर पकड़ता जा रहा है। रविवार को झारखंड की राजधानी रांची में साइबर ठगी के दो मामले सामने आये हैं। शहर के कांटाटोली चौक से चार लाख 85 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया। जानकारी के मुताबिक तीन लड़को ने एटीएम कार्ड बदल कर इस घटना को अंजाम दिया। कार्ड से 27 अप्रैल से 2 मई तक ट्रांजेक्‍शन हुआ है।

इसके अलावे अरगोड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ भी साइबर ठगों हाथ साफ कर दिया। उससे इनाम देने के नाम पर 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। ये मामले क्रमश: लोअर बाजार थाना क्षेत्र और अरगोड़ा थाना क्षेत्र की है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि व्‍यक्ति इस तरह के झांसे में आने से बचे। एक बार साफ समझ लें कि कोई भी वस्‍तु मुफ्त में नहीं मिलता है। इस तरह का प्रलोभन आने पर सतर्क रहें। कार्ड के उपयोग में भी सतर्कता बरतें। किसी तरह की फ्रॉड की आशंका होने पर बैंक शाखा से संपर्क करें। एक बात और ध्‍यान में रखें कि बैंक किसी की निजी जानकारी नहीं मांगता है। कार्ड का पिन नंबर मांगनें पर किसी को नहीं दें।

No comments