Video Of Day

Latest Post

शिक्षक संघ ने सातवें वेतन के अनुरुप मांगा चुनाव भत्‍ता


  • राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त से मिलकर दी जानकारी
रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने सातवें वेतनमान के हिसाब से मतदान कर्मियों को भत्‍ता भुगतान की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे के नेतृत्व में सदस्‍य राजय निर्वाचन आयुक्‍त एनएन पांडेय से नौ मई को मिला। उनसे मतदान कर्मियों को दैनिक भत्ता और यात्रा भत्ता नई दर से भुगतान करने का आग्रह किया। निर्वाचन आयुक्त को बताया कि विगत नगर निकाय चुनाव में विभिन्‍न जिलों में मतदान कर्मियों को भत्ते के रूप में अलग-अलग राशि का भुगतान जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने किया है। रांची जिले में पीठासीन पदाधिकारी को 1,500 रुपये और मतदान पदाधिकारियोंको 1,200  रुपये दिए गए हैं।

सातंवे वेतन आयोग में नई दर से भुगतान का प्रवधान किया गया है। वित्त विभाग ने संकल्प (संख्या 737 दिनांक 27- 3- 18)  के माध्‍यम से निर्वाचन आयुक्त को भी अवगत कराया है। रिजर्व मतदान पदाधिकारियों को बगैर भत्‍ते के तीन दिनों तक बैठाए रखा गया। पूरी बात सुनने के बाद निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि पूरे राज्य में मतदान कर्मियों को भते में एकरूपता होनी चाहिए। उन्‍होंने भरोसा दिया कि मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जायेगी। साथ ही, सिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दर से भुगतान के लिए उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग से पत्राचार करने की सलाह प्रतिनिधिमंडल को दी। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष के अलावा मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, कृष्ण शर्मा, संजय कुमार, सुधीर सिंह शामिल थे।

No comments