Video Of Day

Latest Post

भूकंप के झटकों से थर्राया दिल्ली, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.6


दिल्ली। एनसीआर में एक बार फिर से भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा कर रख दिया है। बुधवार शाम करीब 4.16 बजे आये भूकंप से इलाके में मौजूद बिल्डिंग में मौजूद लोगों ने तेज़ भूकंप के झटकों का एहसास किया।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई है. भूकंप का केंद्र काबुल से 182 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।

सिस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश रहा जिसकी इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 आंकी गई। मिल रही जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। लेकिन किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. कश्मीर क्षेत्र में इसकी तीव्रता 4.8 थी. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और पंजाब में झटके महसूस किए गए. हिमाचल के कुल्लू-मनाली में भी लोग सड़कों पर बाहर आ गए।

No comments