Video Of Day

Latest Post

इंजन पर गिरा तार, लगी आग


रांची। इंजन पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। ट्रेन में आग लग गई। इनमें दो हजार यात्री सवार थे। हालांकि हताहत की कोई सूचना नहीं है। घटना रांची-लोहरदगा यात्री ट्रेन में 10 मई को हुई। इस ट्रेन में आज से इलेक्ट्रिक इंजन की शुरुआत की गई थी। पहले दिन ही तार टूटकर इंजन में गिर गया। इससे उसमें आग लग गई। मुसाफिरों में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना नरकोपी से आगे स्थित नगजुआ स्टेशन की है। एक बड़ी घटना टल गई। ट्रेन वहीं रूकी थी। रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। फायर की गाड़ी पहुंची हुई है। आग पर काबू कर लिया गया है।
घटना की वजह से 2,000 से अधिक यात्री मौके पर 3 घंटे से फंसे रहे। नगजुवा स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन डीजल इंजन लेकर 9 बजकर 8 मिनट में लोहरदगा के लिए प्रस्थान कर गई। इंजन में आग किन कारणों से लगी इसकी जांच के लिए पूरी टीम नगजुवा पहुंच चुकी है। आरई इकराम बाबू ने बताया इंजन लोको फॉल्ट होने के कारण ऐसी दुर्घटना होती है। मौके पर एई कपिन्द्र चौधरी, वरिष्ठ विद्युत मंडल के अधिकारी मौजूद हैंं।

No comments