Video Of Day

Latest Post

बीएयू कर्मचारियों का मत, आंदोलन नहीं होगा खत्‍म


रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे धरने को खत्म करने के लिए प्रभारी निदेशक प्रशासन डॉ डीएन सिंह ने सात मई को पहल की। शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के साथ मीटिंग की। मीटिंग के बाद शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अबू सईद ने धरना स्थल पर आकर वस्‍तुस्थिति की जानकारी दी। वहां मौजूद सभी शिक्षकेतर कर्मचारियों से धरना खत्‍म करने के संबंध में राय ली। कर्मचारियों ने एक स्‍वर में कहा कि मांगें पूरी होने तक धरना चालू रहना चाहिए। आश्‍वासन से इस बार धरना खत्‍म करने का कोई औचित्‍य नहीं है। सोमवार को भी कर्मचारी विवि मुख्‍यालय के पास गेट के बार जमा हुए। आम सभा की। विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

No comments