Video Of Day

Latest Post

स्किल डेवलपमेंट कंपीटिशन के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे CM

रांची। वर्ल्ड स्किल-2019 का आयोजन रूस के कजान शहर में आयोजित होना है। इसमें झारखंड के प्रतिभावान युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने पहल शुरू कर दी है। इसके लिए राज्य स्तर पर स्किल डेवलपमेंट कंपीटिशन का आयोजन किया गया था, जिसमें 12 ट्रेड के अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस कंपीटिशन के विजेता प्रतिभागियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को विजेता और दो उप विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा। 11 मई को मुख्यमंत्री रघुवर दास इन चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे।

स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी
विजेता को 25,000 रुपए और उप विजेता को 11,000 रुपए पुरस्कार दिया जाएगा। इन विजेता प्रतिभागियों को इस माह ओड़िशा में होने वाले क्षेत्रीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है।

14 ट्रेडों की तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थी
स्किल डेवलपमेंट मिशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अमर झा ने बताया कि वर्ल्ड स्किल-2019 के लिए 14 ट्रेडों में तैयारी की जा रही है। इनमें बेकरी, कुकिंग, ब्यूटी थेरेपी, फैशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल, रेस्टोरेंट, वेल्डिंग, सीएनसी टर्निंग, सीएनसी माइनिंग, ऑटोमोबाइल टेक्नीशियन, ऑटो बॉडी रिपेयर, कार पेंटिंग, प्लास्टिक इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग शामिल हैं।

No comments