Video Of Day

Latest Post

कोयला कामगारों को 15 जून तक मिलेगा एरियर

रांची। कोयला कामगारों के एरियर का भुगतान 15 जून तक कर दिया जाएगा। कोल इंडिया ने इसका आदेश सहायक कंपनियों के सीएमडी को भेज दिया है। पद के हिसाब से कामगारोंं को न्यूनतम 10 हजार और अधिकतम 1.25 लाख रुपये मिलेेेगा।

कोल इंडिया के जीएम (एमपी एंड आईआर) डीजे नायक ने 30 मई को सभी को पत्र लिखा है। कामगारों को कुल एरियर की 70 फीसदी राशि दी जाएगी।

यह राशि एक जुलाई 2016 से 30 सितंबर 2017 तक की है। आदेश में कहा गया है कि पेमेंट की जाने वाली राशि से इनकम टैक्स काट लिया जाए। पूर्व में दिए गए 51 हजार रुपए की राशि समायोजित कर ली जाए।

इस आदेश से कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनी के साथ एससीसीएल में कार्यरत 3.50 लाख से अधिक कामगारों को लाभ होगा। सैकड़ों रिटायर हो चुके कामगारों को भी इसका लाभ मिलेगा।

श्रमिक संगठन एटक के लखनलाल महतो ने कहा कि प्रबंधन कम से कम सेवानृवित्त कर्मियों को शत प्रतिशत एरियर का भुगतान करें।

आपके अपने न्यूज वेब पोटर्ल दैनिक झारखंड ने एरियर भुगतान पर 23 मई को खबर छापी थी। उसमें जून में पेमेंट होने की बात कही थी।

No comments