Video Of Day

Latest Post

कोल इंडिया में आश्रितों की नियुक्ति पर होगा निर्णय

रांची। कोल इंडिया में आश्रितों की नियुक्ति और वित्तीय लाभ देने संबंधी योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके लिए 3 जून को कोलकाता में कमेटी की बैठक होगी। मुंबई हाई कोर्ट में दायर याचिका के मद्देनजर कमेटी की आकस्मिक बैठक बुलाई गई है। मौके पर योजना पर चर्चा कर अंतिम रूप देने का प्रयास होगा। इस संबंध में कोल इंडिया ने कमेटी के सदस्य और यूनियन प्रतिनिधियों को पत्र भेजा है।

कोल इंडिया के डीपी आरपी श्रीवास्तव, एसईसीएल के सीएमडी वीआर रेड्डी, एमसीएल के डीपी एलएन मिश्रा, एससीसीएल के डायरेक्टर प्रवीण कुमार को पत्र भेजा गया है।यूनियनों में बीएमएस के डॉ बीके राय, एचएमएस के नाथूलाल पांडे, एटक के रमेंद्र कुमार और सीटू के डीडी रामानंद को सूचना दी गई है। सभी को नियत समय पर उपस्थित होने को कहा गया है।

बताते चलें कि तीन जून को ही कोलकाता में मानकीकरण समिति की बैठक होगी। इसमें कोयला कामगारों के 10वें वेतन समझौता के लंबित मामलों पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। इन मुद्दों में शहरी इलाकों में मकान भत्ता और ओवरटाइम देना भी शामिल है।

No comments