Video Of Day

Latest Post

तम्बाकू से हर आठ सेकेंड में एक की मौत

रांची। विश्व तम्बाकू दिवस पर रोटरी क्लब रांंची नोर्थ और अब्दुल रज्जाक अंसारी कैंंसर
इन्स्टीट्यूट ने जांंच शिविर लगाया।
यह शिविर कांके के डेविस इन्स्टीट्यूट के परिसर स्थित रोटरी क्लब में लगाया गया। डॉ टीएम सिंह ने लोगों को तम्बाकू से होने वाले नुकसान कि जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तम्बाकू के सेवन से हर आठ सेकेंंड में एक व्यक्ति की मृत्यु होती है। यानी एक दिन में 2,500 लोगों की मौत होती है। तम्बाकू से करीब 30 से 35 % कैन्सर की आशंका रहती है।
झारखंड में अधिक तम्बाकू सेवन की वजह से मुंंह और गले का कैन्सर तेजी से फैल रहा है। सरकार की ओर से तम्बाकू के खिलाफ सख्त कानून बनाना जाना चाहिए। इस शिविर में 40 लोगों ने भाग लिया। दो लोगों की बीमारी होने की आशंका जाहिर हुई। आगे के इलाज की जानकारी दी गई। इस शिविर में डेविस, डॉ मिलिंद बोर्डे, समीर, जयदीप चड्ढा, हेजल डेविस, पूनम, राहुल, दीपक आदि मौजूद थे।

No comments