Video Of Day

Latest Post

घर के भीतर चलता था शराब का धंधा


रांची। राजधानी के डोरंडा थाना के ग्राम हराटांड स्तिथ एक मकान में अवैध शराब के कारोबार चल रहा था। उत्पाद विभाग की टीम ने गुरूवार को छापेमारी कर वहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब और हरियाणा में उत्पादित विदेशी शराब बरामद किया। सहायक उत्पादक आयुक्त ने आवासीय परिसर का उपयोग व्यावसायिक उद्देश्य से करने पर उसे सील करने के लिए एक दंडाधिकारी नियुक्त करने का अनुरोध किया। अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने रविशंकर कार्यपालक दंडाधिकारी सदर रांची को प्रतिनियुक्त किया। सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि अवैध शराब के स्थल पर जाने पर पाया गया कि राजू साव, पिता स्वर्गीय बुधवा साव के द्वारा अपने आवासीय मकान में महुआ शराब की चुलाई के लिए भट्टियां संचालित की जा रही है। अपने भवन के अन्य कमरों में हरियाणा और पंजाब राज्य की बिक्री के लिए बोतलबंद विदेशी शराब बियर आदि रखे गए हैं। 
राजू साव को तत्काल पुलिस हिरासत में डोरंडा थाना को सुपुर्द कर दिया। उत्पाद विभाग की टीम ने उनके विरुद्ध डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। सहायक उत्पाद आयुक्त ने राजू साहू के पूरे मकान को सील करने का अनुरोध किया था। परंतु उक्त स्थल पर राजू साव के अतिरिक्त उनके परिवार के अन्य सदस्य के करीब चार पांच महिलाएं और चार पांच बच्चे रहते हैं। अतः मानवीय दृष्टिकोण से सिर्फ मकान के उस कमरे को सील करने का निर्णय लिया, जाह से शराब मिला था। शेष रिहायशी मकान के रूम महिलाओं एवं बच्चों के रहने के लिए छोड़ दिया गया।

No comments