Video Of Day

Latest Post

जमुआ को बनाया जाए जिला

गिरिडीह। झामुमो के बैनर तले धरना प्रदर्शन सोमवार को जमुआ मॉडल प्रखंड परिसर में हुआ। प्रखंड सचिव रंजीत कुमार ने इसकी अध्यक्षता में की। संचालन युवा नेता योगेश कुमार पांंडेेय ने किया।

झामुमो जमुआ विधानसभा प्रभारी प्रदीप हाजरा ने कहा कि रघुवर सरकार की तानाशाही चरम पर है। विकास के बजाए जात पात, मजहब की राजनीति से जनता अजीज आ चुकी है। उनका मोहभंग हो चुका है। इसका परिणाम गोमिया, सिल्ली उपचुनाव है।

झामुमो महिला जिलाध्यक्ष सोनी चौरसिया ने कहा कि रघुवर सरकार की कथनी और करनी में आसमान जमीन का अंतर है। जनता स्वयं को छला महसूस कर रही हैं। जमुआ सारी अहर्ताएं पूरी करता है। स्थानीय विधायक सरकार में सचेतक है। जिला बनाने के नाम पर दलगत भावना से उपर उठकर सभी को साथ देना चाहिए।

मौके पर चुंगलो मुखिया दिनेश मंडल, लियाकत अंसारी, दुलार सिंह, मो शब्बीर अंसारी, उमेश पासवान, राजेश कुमार, दशरथ राम, गाजो हाजरा, पवन गोस्वामी आदि ने विचार रखें।

इस अवसर पर सहदेव रजक, किशोरी ठाकुर, प्रमोद सिन्हा, मोहन दास, रंजीत पासवान, अनिल पांडेय, खुशलाल पासवान, बलदेव महतो, नरेश साव, लट्टू पांडेय, द्वारिका यादव आदि मौजूद थे।

ये हैं मांगे
जमुआ प्रखंड को जिला बनाए, बिजली की नियमित आपूर्ति हो, डीजल पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि वापस ले, पारा शिक्षकों सहित प्रज्ञा केंद्र संचालकोंं को स्थायी करें, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के मानदेय वृद्धि हो, पूर्व में बंदोबस्त गैर मजरुआ जमीन की रसीद कटना शुरू करें।

No comments