Video Of Day

Latest Post

पीएलएफआई का नक्सली गिरफ्तार

लोहरदगा। पीएलएफआई नक्सली को पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ धर दबोचा। उसके पास से एक देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। नक्सली की तलाश पलामू जिले के कई थानों में दर्ज मामलों और कांड में थी। पलामू जिले के पांकी थाना अंतर्गत केकरगढ़ निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र रविन्द्र यादव उर्फ प्रभात पर पलामू जिले के कई थानों और रांची जिले के पंडरा थाना में 7 मामले दर्ज हैं।

एसपी राजकुमार लकड़ा को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का हार्डकोर नक्सली पलामू जिले में कई कांडों को अंजाम देने के बाद छिपने के लिए लोहरदगा में डेरा जमाए हुए हैं। इसके बाद एसपी ने टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया। नक्सली रविंद्र यादव उर्फ प्रभात लोहरदगा शहरी क्षेत्र के कृषि बाजार के समीप बीआईडी में घर बनाकर रह रहा था। पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए रविंद्र को धर दबोचा। वह वर्ष 2009 में पंडरा के लक्ष्मी नगर में तत्कालीन थाना प्रभारी रविकांत के अंगरक्षक आरक्षी से पिस्तौल लूट के मामले में भी शामिल था। हालांकि बाद में पिस्तौल बरामद हो गई थी। इस मामले में साल 2012 में रविंद्र को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था। रविंद्र होटवार जेल में करीब 3 साल तक रहा था। जानकारी देते वक्त एसडीपीओ अरविंद वर्मा , डीएसपी हेडक्वार्टर आशीष महली, नूर मोहम्मद, सदर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद मौजूद थे।

No comments