Video Of Day

Latest Post

समर कैंप में बच्चियों ने सीखी कई तकनीक

रांची। मारवाड़ी महिला मंच के तत्वावधान में अपर बाजार स्थित शिवनारायण मारवाड़ी कन्या पाठशाला में समर कैंप चल रहा है। दूसरे दिन कैंप की शुरुआत संस्कार और योग के साथ हुई। रीना फोगला और अनामिका पसारी ने बच्चियों को पेपर बैग और डेकोरेटिव बोतल बनाना सिखाया। बच्चियों को पेपर बैग अपनाओ प्लास्टिक बैग हटाओ की प्रेरणा दी।
अनिल किस्पोट्टा ने जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया। नीतू विजयवर्गीय ने नृत्य की बेसिक जानकारी दी। बेबी शर्मा ने योग सिखाया। मीडिया प्रभारी रेखा अग्रवाल और अन्नु पोद्दार ने बताया कि इसमें 65 बच्चियां हिस्सा ले रही है। मंच पिछले कई सालों से पाठशाला में समर कैंप का आयोजन कर रहा है। इस के आयोजन में रुपा अग्रवाल, मंजू केडिया, मंजू लोहिया, रीना सुरेका, बबीता नारसरिया, रीता केडिया, ललिता नारसरिया, प्रीति, स्वर्ण जैन, पूनम, उर्मिला, लक्ष्मी पाटोदिया, सरोज चिरानिया, नैना मोर, मंजू गाडोदिया सहयोग कर रही है।

No comments