Video Of Day

Latest Post

विकास योजनाओं का जायजा लिया बीडीओ और मनरेगा लोकपाल ने

रांची। मनरेगा लोकपाल लक्ष्मीकांत और कांके बीडीओ ज्ञानशंकर जयसवाल ने क्षेत्र में चल रही योजनाओं का जायजा लिया। इस क्रम में उलातू और सोसो गांव में आम बागवानी, मनरेगा कूप और प्रधानमंत्री आवास योजना के काम को देखा। आम बागवानी के नोडल पदाधिकारी सह लोकपाल ने बताया कि किसान सब्जियों की खेती के साथ फलदार पेड़ लगाकर आम और पपीता की अच्छी फसल ले रहे हैं। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ उठाना चाहिए। बीडीओ ज्ञानशंकर जयसवाल ने बताया कि वर्ष 2016-17 में 373 आवास और 2017-18 में 403 आवास आवंटीत किया गया है। इसमें 276 आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

सहयोग : अफरोज आलम

No comments