Video Of Day

Latest Post

अतिरिक्त भूमि को राज्य सरकार को दे सेल : मुख्यमंत्री


रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि स्टील अथॉरिटी अफ इंडिया लिमिटेड (सेल) अतिरिक्त भूमि (खाली पड़ी) को राज्य सरकार को वापस दे, ताकि उसका उपयोग विकास कार्यों के किया जा सके। सेल द्वारा तैयार और काम नहीं आ रहे भवनों को कौशल विकास केंद्र खोलने के लिए राज्य सरकार को स्थानांतरित करें। इससे राज्य के स्थानीय लोगों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर रोजगार व स्वरोजगार प्रदान किया जा सकेगा। उक्‍त बातें मुख्यमंत्री ने मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में सेल अधिकारियों के साथ वार्ता में कही।

सीएम ने कहा कि सेल राज्य में सीएसआर गतिविधियों में तेजी लाये। राज्य सरकार द्वारा तय मानकों के आधार पर सामाजिक काम में सेल का सहयोग मिल रहा है। राज्य के विकास में यह सहयोग काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। सेल के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान होता है। संस्थान यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करे, ताकि यहां के युवाओं को राज्य से बाहर नहीं जाना पड़े। बैठक में उद्योग सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, सेल के चेयरमैन पीके सिंह, बीएसएल के सीइओ पीके सिंह समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments