Video Of Day

Latest Post

राहुल से राज्‍यसभा चुनाव पर चर्चा की हेमंत ने


रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्‍ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों में करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ने बताया कि दोनों के बीच राज्यसभा चुनाव को लेकर वार्ता हुई। चुनाव के दौरान जेएमएम कांग्रेस के प्रत्याशी को पूरी समर्थन देगी। आनेवाले चुनाव में कांग्रेस गठबंधन के साथ मिलकर रणनीति तैयार करने पर पर भी श्री सोरेन ने राहुल गांधी के साथ मंथन किया। बताया जाता है कि राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।

No comments