बीआईटी मेसरा में तीन दिवसीय आरोहण शुरू
रांची।
बीआईटी मेसरा में तीन दिवसीय ‘आरोहण’ का शुभारंभ
23 मार्च को हुआ। यह आईईआई सिविल स्टूडेंट्स चैप्टर द्वारा आयोजित किया गया
वार्षिक उत्सव है। इस अवसर पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। गेट अकादमी से आए शैलेंद्र
सिंह ने विद्यार्थियों को गेट की परीक्षा से जुड़ी बातों से अवगत कराया। शाम को
संगीतमय बनाते हुए ध्वनि म्यूज़िक क्लब ने बीआईटी गान प्रस्तुत किया। सिविल
डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार सिन्हा और फ़ैकल्टी एडवाइजर डॉ
इंद्रजीत रॉय आरोहण की शुरुआत की। इसके बाद आईईआई सिविल के प्रेसीडेंट आर्यन
चित्रांश ने अपनी टीम के साथ उत्सव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि
उत्सव के दो दिनों के दौरान कई प्रकार की प्रतियोगिताएं व वर्कशॉप होंगे। इन कार्यक्रमों
में आर्केड, साइबर ब्रिजटन, क्यूब दी
सिमेंटो जैसे फ़्लैग्शिप इवेंट्स भी शामिल हैं। जीतने वाली टीमों को सर्टिफिकेट्स,
उपहार और इंटर्नशिप ऑफ़र्स से सम्मानित किया जाएगा।
No comments