Video Of Day

Latest Post

दलित विरोधी है कांग्रेस : भाजपा

रांची। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया। पार्टी कार्यालय में प्रेस से बात करते हुए अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पासवान ने कहा की भारत के महान सपूत डॉ भीमराव अंबेडकर की उपेक्षा से ही कांग्रेस की दलितों के प्रति उपेक्षा और गलत सोच की शुरुआत होती है। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने जिस तरह राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पद पर हुई अधिसूचना पर रोक लगाने की मांग की, ये कांग्रेस की दलितों के प्रति विकृत मानसिकता को दिखाता है। श्री पासवान ने कहा कि पहली बार रघुवर सरकार ने दलितों के लिए राज्य अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया। कांग्रेस को यह भी नहीं पच रहा है। वह निर्वाचन आयोग जाकर इस पर रोक लगाने की मांग करके दलितों को अपने वाजिब हक़ से वंचित करना चाहती है।

भाजपा नेता समरी लाल ने कहा कि कांग्रेस शुरू से दलित विरोधी रही है। राज्य सरकार ने बाबा साहेब की जयंती के पूर्व दलितों को आयोग के रूप में एक बड़ा तोहफा दिया। कांग्रेस उसे भी रुकवाना चाह रही है। श्री लाल ने कहा कि कांग्रेस दलितों को टमाटर समझने की भूल नहीं करें, जिसे किसी भी सब्जी में डाला जा सकता है। आज दलित समाज कांग्रेस के लिए सुपारी बन गया है। उसके गले में जाकर अटक गया है। प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति आयोग का गठन के लिए निर्वाचन आयोग को विधिवत सूचना भी दी है। फिर भी इस विषय पर कांग्रेस का विरोध समझ से परे है। कांग्रेसी दलित प्रेम का नाटक बंद करें। इनके ही शीर्ष नेतृत्व ने भरपेट छोला भटूरा खा कर दलित हित के मुद्दे पर महात्मा गांधी के सामने उपवास रखने का नाटक किया था।

No comments