Video Of Day

Latest Post

राज्‍य में नगर निकाय मतदान के दिन रहेगी छुट्टी



  • कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश
रांची। राज्‍य में नगरपालिका चुनाव के मतदान के दिन 16 अप्रैल को सार्वजनिक छुट्टी रहेगी। इस बाबत उप कार्मिक सचिव ओम प्रकाश साह ने 11 अप्रैल को आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि ‍निगोशिएबुल इंस्‍ट्रूमेंट एक्‍ट के तहत छुट्टी घोषित की गई है। इसके तहत संबंधित क्षेत्रों में सरकारी कार्यालय/सार्वजनिक प्रतिष्‍ठान सोमवार को बंद रहेंगे।

यहां बंद रहेंगे ऑफिस
नगर निगम क्षेत्र : मेदिनीनगर निगम, रांची नगर निगम, हजारीबाग नगर निगम, गिरिडीह नगर निगम, आदित्‍यपुर नगर निगम, देवघन नगर निगम का वार्ड 25, धनबाद नगर निगम का वार्ड 31 और 40
नगर परिषद क्षेत्र : रामगढ़ नगर परिषद वर्ग क, गढ़वा नगर परिषद वर्ग ख, चतरा नगर परिष्‍ज्ञद वर्ग ख, मधुपुर नगर परिषद वर्ग ख, गोड्डा नगर परिषद वर्ग ख, साहेबगंज नगर परिषद वर्ग ख, पाकुड़ नगर परिषद वर्ग ख, दुमका नगर परिषद वर्ग ख, मिहिजाम नगर परिषद वर्ग ख, चिरकुंडा नगर परिषद वर्ग ख, फुसरो नगर परिषद वर्ग ख, लोहरदगा नगर परिषद वर्ग ख, गुमला नगर परिषद वर्ग ख, सिमडेगा नगर परिषद वर्ग ख, चाईबासा नगर परिषद वर्ग ख, कपाली नगर परिषद वर्ग ख, झुमरीतिलैया नगर परिषद वर्ग ख, विश्रामपुर नगर परिषद वर्ग ख आ वार्ड संख्‍या 4

नगर पंचायत क्षेत्र : नगर उटारी, हुसैनाबाद, छत्‍तरपुर, लातेहार, डोमचांच, राजमहल, बरहरवा, बासुकीनाथ, जामताड़ा, खूंटी, बुंडू, सरायकेला, चाकुलिया।

No comments