Video Of Day

Latest Post

कोल इंडिया की दो कंपनियों को निदेशक की जरूरत

रांची। कोल इंडिया की दो सहायक कंपनियों को निदेशक की जरूरत है। सीएमपीडीआई में निदेशक तकनीक की जरूरत है। इसके‍ लिए लोक उद्यम चयन बोर्ड ने विज्ञापन जारी किया है। आवेदन देने की अंतिम तारीख 22 मार्च है। बोर्ड के मुताबिक यह पद 11 अक्‍तूबर 2017 से खाली है। शिड्यूल बी के इस पद का वेतनमान 65,000 से 75,000 रुपये है। कंपनी का मुख्‍यालय रांची में है। इस पद के लिए आवेदकों की न्‍यूनतम उम्र सीमा 40 वर्ष है। दो वर्ष सेवा बचे होने वाले आंतरिक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बाहरी के लिए यह समय सीमा तीन वर्ष है। स्‍टेट पब्लिक सेक्‍टर इंटरप्राईजेज और निजी कंपनी के लोग भी आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए नियुक्ति अधिकतम पांच साल के लिए होगी। हालांकि 60 साल पहले पूरा हो जाने पर नियुक्‍त अधिकारी रिटायर हो जाएंगे। सरकार के आदेश के बाद भी उन्‍हें पद से हटाया जा सकता है।

एनसीएल के लिए निदेशक कार्मिक की जरूरत है। इसके लिए बोर्ड ने नौ अप्रैल तक आवेदन मांगा है। यह पद एक अगस्‍त 2018 को खाली होने वाला है। यहां का वेतनमान सहित अन्‍य शर्तें कामोवेश पहले वाली कंपनी की तरह ही है। फर्क यह है कि एनसीएल कोयला उत्‍पादक कंपनी है। इसका कार्यक्षेत्र मध्‍यम प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश में है। सीएमपीडीआई डिजाईन बनाने वाली कंपनी है। 

No comments