एक फरवरी से दो पाली में खुलेगा राजभवन उद्यान
रांची।
राजधानी स्थित राजभवन का उद्यान एक फरवरी से खुलेगा। आम नागरिक के भ्रमण ओर
परिदर्शन के लिए यह 18 फरवरी तक खुला रहेगा। राजभवन के गेट नंबर 2 से लोग उद्यान
में जा सकेंगे। इस दौरान उन्हें सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। पिछले साल एक लाख
से अधिक लोगों ने उद्यान का दीदार किया था। तीन बजे तक उद्यान में प्रवेश करने की
इजाजत होगी।
सुबह
स्कूल-कॉलेज के बच्चों के लिए
उद्यान
दो पाली में खुलेगा। सुबह 10 बजे से एक बजे तक स्कूल-कॉलेज के बच्चे यहां आ सकते
हैं। आम नागरिकों के लिए यह दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक खुला रहेगा।
शनिवार
को सिर्फ स्कूली बच्चे आ सकेंगे
राजभवन
उद्यान में इस दौरान हर शनिवार को सिर्फ स्कूली बच्चें ही आ सकते हैं। तीन फरवरी, दस फरवरी और 17 फरवरी
को यह सिर्फ स्कूली बच्चों के लिए खुला रहेगा। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वह
यहां आ सकते हैं।
रविवार
को सुबह सिर्फ कॉलेज के विद्यार्थी
हर
रविवार को उद्यान सुबह दस बजे से एक बजे तक सिर्फ कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए
खुला रहेगा। दोपहर एक बजे से चार बजे तक आम नागरिक यहां आ सकते हैं। यह प्रावधान
चार फरवरी, 11 फरवरी और 18 फरवरी को लागू रहेगा।

No comments