Video Of Day

Latest Post

कोडरमा जिले की मिट्टी में सूक्ष्म पोषक तत्वों का सर्वेक्षण

रांची। बिरसा कृषि विश्‍वविद्यालय के मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग में चल रही सूक्ष्मपोषक तत्व संबंधी अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के अतंर्गत कोडरमा जिले की मिट्टी में सूक्ष्‍म पोषक तत्‍वों का सर्वेक्षण होगा। इस क्रम में जिंक, कॉपर, आयरन, मैंगनीज, बोरोन, मिट्टी की अम्लीयता, जैविक कार्बन, पारा, कोबाल्ट, निकेल आदि तत्वों की जांच के लिए मिट्टी, जल एवं पौधों के नमूने एकत्र करने का काम शुरू प्रारंभ हो गया है। सर्वेक्षण से मिट्टी एवं पौधों में विभिन्न पोषक तत्वों की उपलब्धता के स्तर के बारे में जानकारी मिलेगी। उसके वैज्ञानिक प्रबंधन के बारे में बीएयू के वैज्ञानिक किसानों को समुचित सलाह देंगे,  ताकि किसान हर तरह की मिट्टी में बेहतर उपज ले सकें। परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ अरविन्द कुमार ने बताया कि सर्वेक्षण का काम रिसर्च एसोसिएट डॉ मानस डेनरे और एसआरएफ रूपलाल प्रसाद कर रहे हैं। 

No comments