Video Of Day

Latest Post

कोयला मजदूर यूनियन में होली मिलन

रांची। कोयला मजदूर यूनियन ने बुधवार को रांची के कांके रोड स्थित सीएमपीडीआई परिसर में होली मिलन का आयोजन किया। इसमें सदस्‍यों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया। होली की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही कोयला क्षेत्र में निजी कंपनियों को केंद्र सरकार द्वारा कोयला खनन और बिक्री का अधिकारी देने की भर्त्‍सना की गई। उन्‍हें बताया गया कि इस संबंध में चार मार्च को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। सदस्‍यों ने दसवें वेतन समझौते की लंबित मांगों को जल्‍द लागू करने और कर्मियों से भेदभाव नहीं करने की मांग कोल इंडिया से की। मौके पर लखनलाल महतो, जेपीएन सिन्‍हा, विनोद कुमार मिश्र, अशोक यादव, एके हस्‍सा, केबी शिरोमणी भी मौजूद थे। 

No comments