Video Of Day

Latest Post

कवियों का होलियाना अंदाज में होगा स्‍वागत

रांची। अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन के तत्‍वावधान में कवि सम्मेलन 28 फरवरी को रांची के हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में होगा। इसकी तैयारी जोरों से चल रही है। संयोजक मंडल के सदस्य इसे अंतिम रूप दे रहे है। सम्‍मेलन में कवि हरि ओम पवार, सुनील जोगी, गौरव चौहान, गौरी मिश्रा, मुन्ना बैटरी, अब्दुल गफ्फार और शंभू रातभर श्रोताओं को लोटपोट कर हसाएंगे और गुदगुदाएंगे। आयोजन समिति के ललित पोद्दार ने बताया कि रात 9.30 बजे से कार्यक्रम का उदघाटन राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार और भागचंद पोद्दार करेंगे। इसके पश्चात कवियों का होलियाना अंदाज़ में सम्मान किया जाएगा। समिति में विनोद जैन, सुरेश चंद अग्रवाल, पवन शर्मा, अशोक नारसरिया, पवन पोद्दार, मनोज बजाज, अनिल अग्रवाल,रतन मोरे, कमल जैन और किशोर मंत्री सक्रिय रूप से जुटे है। उधर, मंगलवार की रात शहर के बकरी बाजार में कवि सम्‍मेलन का आयोजन किया गया। इसमें भी देश भर के प्रख्‍यात कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाई। 

No comments